टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ युवा बैटर शुभमन गिल की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर गेंद स्विंग नहीं होती है तो फिर शुभमन गिल काफी खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं।
शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने काफी अटैकिंग एप्रोच अपनाया और जबरदस्त पारी खेली। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली और खासकर शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ काफी अटैकिंग एप्रोच अपनाया। अफरीदी के खिलाफ उन्होंने कई बेहतरीन चौके लगाए।
शुभमन गिल की बल्लेबाजी जबरदस्त रही - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर उनकी इस पारी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
कंडीशंस काफी अलग थे। कैंडी में जो कंडीशंस थे वो कोलंबो में नहीं थे। कैंडी में ओवरकास्ट कंडीशंस थे लेकिन कोलंबो में जब शाहीन शाह अफरीदी ने गेंदबाजी करना शुरु किया तो फिर धूप खिली हुई थी। अगर गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हुई तो फिर शुभमन गिल काफी खतरनाक हो सकते हैं। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की रोहित शर्मा के ऊपर से पूरा प्रेशर हटा दिया। उन्होंने मिड-ऑफ, गेंदबाज के सिर के ऊपर से और कवर ड्राइव समेत कई जबरदस्त शॉट्स खेले। हमें हर तरह के शॉट्स देखने को मिले और ये शुभमन गिल का क्लास था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले बैटिंग करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। पहले दिन बारिश की वजह से पूरा खेल नहीं हो पाया और इसी वजह से ये मैच अब आज खेला जाने वाला है।