उन्होंने केकेआर के लिए काफी कुछ सहन किया है...प्रमुख खिलाड़ी को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

CLT20 2012 Match 2 Group A - Kolkata Knight Riders v Delhi Daredevils
CLT20 2012 Match 2 Group A - Kolkata Knight Riders v Delhi Daredevils

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारेन (Sunil Narine) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सुनील नारेन ने केकेआर के लिए काफी कुछ सहन किया है लेकिन इसके बावजूद वो टीम के साथ बने रहे और लगातार परफॉर्म किया।

सुनील नारेन की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही किया था और उनके लिए ही तबसे खेल रहे हैं। सुनील नारेन ने 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था। अपने करियर के शुरुआती तीन सीजन में खेलते हुए इस स्पिनर ने हर एक संस्करण में 20 से ज्यादा विकेट चटकाने में सफलता हासिल की थी। आईपीएल के पांचवें सीजन में नारेन ने 24, छठे सीजन में 22 जबकि सातवें संस्करण में 21 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान नारेन की गेंदबाजी पर बैन भी लगा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन तरीके से कमबैक किया।

सुनील नारेन ने केकेआर के लिए काफी स्ट्रगल किया है - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर की अगुवाई में जब केकेआर ने आईपीएल का टाइटल जीता था तो उस वक्त सुनील नारेन भी टीम का हिस्सा थे। कई सीजन के बाद गंभीर की केकेआर में मेंटर के तौर पर वापसी हुई है। इस मौके पर उन्होंने सुनील नारेन की काफी तारीफ की है। गंभीर ने कहा,

जब मैं त्याग की बात करता हूं तो 2012 में अपना डेब्यू करने वाले इस युवा खिलाड़ी ने आज तक एक शब्द भी नहीं कहा। मैंने उनके स्ट्रगल को देखा है। केकेआर की जर्सी पहनते हुए उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उन्हें रिपोर्ट किया गया और चैंपियंस लीग के फाइनल में नहीं खेलने दिया गया। उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वापसी की और हर साल बेहतर प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी का नाम सुनील नारेन है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now