कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने अपनी सफलता का श्रेय केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दिया है। जैक्सन के मुताबिक आज वो जो कुछ भी हैं वो गौतम गंभीर की वजह से ही हैं।
शेल्डन जैक्सन की अगर बात करें तो गौतम गंभीर ने उनका चयन रणजी ट्रॉफी से किया था और इसके बाद उन्हें लगातार मौके देकर एक स्टार प्लेयर बनाया। यही वजह है कि जैक्सन अपनी सफलता का श्रेय उन्हें दे रहे हैं।
गौतम गंभीर ने मुझे केकेआर में मौका दिया - शेल्डन जैक्सन
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शेल्डन जैक्सन ने गौतम गंभीर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आज मैं जो कुछ भी हूं गौतम गंभीर की वजह से हूं। उन्होंने मुझे रणजी ट्रॉफी से सेलेक्ट किया और उस वक्त मौका दिया जब मुझे कोई नहीं जानता था। वो मुझे केकेआर में लेकर आए और ग्रूम किया। वो मेरे आइडल हैं। यहां तक कि अगर मुझे आज भी उनसे बात करनी होती है तो वो तैयार रहते हैं।
आपको बता दें कि शेल्डन जैक्सन ने घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से दमदार प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ रणजी सीजन में उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने रणजी के एक सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 4 बार अपने नाम किया है। जैक्सन ने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.39 की औसत से 5947 रन बनाए हैं। जैक्सन घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम है, लेकिन अब तक टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ। भारतीय टीम में जगह तो दूर की बात है, उनका चयन पिछले कुछ सालों से भारत की 'ए' टीम में भी नहीं हुआ। यही वजह है कि पिछले साल श्रीलंका टूर पर अपना चयन नहीं होने के बाद जैक्शन चयनकर्ताओं के ऊपर काफी नाराज हो गए थे।