Gautam Gambhir Fight with Pitch Curator: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने गर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। जब वह खिलाड़ी थे तो अक्सर उन्हें विरोधी टीम के प्लेयर्स के साथ भिड़ते हुए देखा जाता था। कोच बनने के बाद भी गंभीर के स्वभाव में ज्यादा फर्क नहीं आया है। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है, जिसमें गंभीर को ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच ओवल, लंदन में ही खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। अगर टीम इंडिया ये मैच जीतने में कामयाब रहती है, तो वो सीरीज ड्रॉ करवा लेगी। वहीं, अगर बेन स्टोक्स एंड कंपनी इस मैच में विजयी होती है, तो वो ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेंगे। इस तरह देखा जाए, तो दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी।गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर से हुई तीखी बहसआगामी टेस्ट के लिए मंगलवार को भारतीय टीम मैदान पर अपनी प्रैक्टिस के लिए उतरी। इसी दौरान गंभीर की वहां के पिच क्यूरेटर से कहासुनी हो गई। लंदन में मौके पर मौजूद भारतीय मीडिया के मुताबिक, गंभीर इस वजह से गुस्सा हो गए थे क्योंकि मैदानकर्मी टीम को बता रहे थे कि उन्हें प्रैक्टिस के लिए नेट कहां लगाना और कहां नहीं। इसी बात से गंभीर भड़क गए और उन्होंने मैदानकर्मियों को कहा कि आपको हमें बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना और क्या नहीं। इस वाकये के वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गंभीर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।बहस खत्म होने के बाद गंभीर वापस टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में व्यस्त हो गए और पिच क्यूरेटर और उनके साथ कर्मी अपने काम में जुट गए। गौरतलब हो कि जिस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज को चौथे टेस्ट को ड्रॉ करवाया है, उसके बाद से इंग्लैंड की टीम भी टेंशन में है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आखिरी मैच में मैदान पर फैंस को काफी कुछ देखने को मिलेगा।