गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स से हुए अलग, अब इस प्रमुख टीम का बने हिस्सा

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है और अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी (LSG) से अलग हो गए हैं। गौतम गंभीर ने दो सालों तक मेंटर के तौर पर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम किया लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं गंभीर की अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापसी हो गई है, जिनके लिए उन्होंने कई सालों तक आईपीएल में खेला था।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब आईपीएल डेब्यू किया था तो उन्होंने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया था। एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। पहले दोनों ही सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का परफॉर्मेंस अच्छा रहा और टीम प्लेऑफ तक पहुंची। हालांकि एंडी फ्लावर की टीम से विदाई हो चुकी है और उनकी जगह पर जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाया गया है। अब गौतम गंभीर ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स से इस्तीफा देकर केकेआर का हाथ थाम लिया है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट करके LSG से अलग होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,

मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने बेहतरीन सफर के समापन का ऐलान करता हूं। मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे सभी कोच, प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ से काफी प्यार मिला और मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। मैं संजीव गोयनका को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी बेहतरीन लीडरशिप में इस टीम का निर्माण हुआ और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट भी किया। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम आने वाले दिनों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस को गर्व महसूस कराएगी। एलएसजी ब्रिगेड को शुभकामनाएं।

गौतम गंभीर बने केकेआर टीम का हिस्सा

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने के बाद गंभीर ने केकेआर में वापसी कर ली है और केकेआर ने इसकी अधिकारिक पुष्टि भी कर दी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now