पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया है। उन्होंने इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्हें खेलते हुए देखा है या जिनके साथ वे खुद खेले हैं। ख़ास बात यह रही कि धोनी को उन्होंने टीम में शामिल किया है लेकिन कप्तान नहीं बनाया है।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर गंभीर ने सुनील गावस्कर के साथ वीरेंदर सहवाग को रखा है। नम्बर तीन पर राहुल द्रविड़ और चार पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। पांचवें स्थान के लिए गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का चयन किया और छठे नम्बर पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का चयन किया। बतौर ऑल राउंडर कपिल देव का नाम शामिल किया गया है। हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के रूप में चार गेंदबाज इस टीम में शामिल किये गए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए
हाल ही में गंभीर ने अनिल कुंबले की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने पसंदीदा भी बताया था। अब उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी अनिल कुंबले को ही बनाया है। हालाँकि इस टीम में सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग समय में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। गंभीर ने कुंबले को ही तरजीह देते हुए अपनी टीम का कप्तान चुना।देखा जाए तो उन्होंने सभी ग्यारह बड़े खिलाड़ियों को चुना है। भारत के लिए इन सभी ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस टीम के तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन का आंकड़ा पार किया है।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम भारतीय टेस्ट टीम
सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले (कप्तान), जहीर खान, जवागल श्रीनाथ।