चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले गौतम गंभीर ने एम एस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

एम एस धोनी को लेकर गौतम गंभीर का बयान (Photo Credit - IPL)
एम एस धोनी को लेकर गौतम गंभीर का बयान (Photo Credit - IPL)

आईपीएल 2024 (IPL) का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीएसके के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है और कहा कि उनके मन में धोनी के लिए काफी इज्जत है।

दरअसल गौतम गंभीर को लेकर कहा जाता है कि वो एम एस धोनी को पसंद नहीं करते हैं। कई लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर, धोनी के काफी बड़े आलोचक हैं।

गौतम गंभीर ने एम एस धोनी की जमकर की तारीफ

हालांकि हालिया एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है और उन्हें बेस्ट कप्तान बताया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

दोस्ती और आपसी सम्मान हमेशा रहेगा। लेकिन अगर मैदान में मिलेंगे, जहां मैं केकेआर की कप्तानी कर रहा हूं और वो सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं तो फिर वहां सिर्फ जीत के मायने होते हैं। अगर आप उनसे पूछें तो वो भी यही जवाब देंगे जो मैंने कहा है। एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि कोई दूसरा कप्तान उनके उस लेवल तक पहुंच पाएगा। भले ही आप विदेशों में जाकर सीरीज जीत लें, टेस्ट मैच जीत लें लेकिन तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतना काफी बड़ी बात होती है।
आईपीएल में उनके खिलाफ खेलते हुए काफी मजा आता है, क्योंकि मुझे पता है कि धोनी का दिमाग काफी तेज चलता है। उन्हें पता है कि स्पिनर्स को कैसे कंट्रोल करना है और कैसे उनके लिए फील्ड लगानी है। वो निचले क्रम में बैटिंग करते हैं और सबको पता है कि वो जब तक हैं मैच जिता सकते हैं। वो एक ओवर में 20 रन बनाने का माद्दा रखते हैं। चेन्नई को अगर आपको हराना है तो जब तक आखिरी रन ना बन जाए आप जीत नहीं मान सकते हैं। दूसरी टीमें थोड़ा करीब जाने पर हार मान लेती हैं लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते हैं।

Quick Links