Gautam Gambhir Praises Virat Kohli Captaincy : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली जिस तरह से भारत की टेस्ट टीम को अपनी कप्तानी में आगे लेकर गए, वो काबिलेतारीफ था। गौतम गंभीर के मुताबिक एक 25 साल के लड़के के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी करना और उसे आगे तक लेकर जाना काफी काबिलेतारीफ है।
विराट कोहली की अगर बात करें तो एम एस धोनी के अचानक रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में काफी सफलता हासिल की। उन्होंने टीम को आक्रामक तरीके से खेलना सिखाया। इसके अलावा कोहली ने तेज गेंदबाजों पर काफी जोर दिया। उनकी कप्तानी में ही भारत की तेज गेंदबाजी निखरकर सामने आई और टीम इंडिया को एक से बढ़कर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मिले।
विराट कोहली ने टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट तैयार की - गौतम गंभीर
विराट कोहली के साथ इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने उनकी कप्तानी की काफी तारीफ की। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
मैं समझ सकता हूं कि उस वक्त आपके दिमाग में क्या चल रहा होगा, जब आपने 25 साल की उम्र में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। आपने अपनी कप्तानी में सबसे अच्छी चीज यह किया कि एक बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट तैयार किया। टेस्ट मैच आप तभी जीतते हैं, जब 20 विकेट चटकाते हैं। जब तक आपके पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक नहीं होगा, आप 20 विकेट नहीं ले सकते हैं। इसी वजह से आप भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने। यह काफी बड़ी चीज है, क्योंकि 6-7 बल्लेबाजों का मिलकर बोर्ड पर रन लगा देना आसान होता है लेकिन आपने गेंदबाजों के अंदर जो एट्टीट्यूड भरा वो शानदार था। मुझे अभी भी याद है जब एडिलेड में 400 रन चेज करते हुए आपने वो पारी खेली थी। आप टीम के अंदर वो कल्चर लेकर आए।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में भले ही कितनी लड़ाई क्यों ना हुई हो लेकिन अब दोनों ही दिग्गजों के रिश्ते काफी अच्छे हैं। अब इनकी आपस में काफी अच्छी तरह से बनने लगी है।