Gautam Gambhir on Virat Kohli : टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं और वो दोनों मिलकर भारतीय टीम के लिए काफी कड़ी मेहनत करेंगे।
दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर में लड़ाई हो गई थी। एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले के बाद दोनों दिग्गज आपस में भिड़ गए थे। दोनों ही पूर्व कप्तानों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह भी हो गई थी। अब गौतम गंभीर की कोचिंग में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली से मेरे रिश्ते काफी अच्छे हैं - गौतम गंभीर
टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर जब पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
विराट कोहली के साथ मेरे रिश्ते काफी अच्छे हैं। हम एक दूसरे को मैसेज करते हैं। वो एक वर्ल्ड क्लास, वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। मैंने कई बार कहा है कि हम दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ लोगों को गौरवान्वित करेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में प्रमुख स्पिनर अमित मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में हुए विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इस मामले में गंभीर का पक्ष लिया था। अमित मिश्रा ने कहा था,
गौतम गंभीर की एक अच्छी बात मैंने देखी। विराट कोहली उनके पास नहीं गए लेकिन गौतम गंभीर खुद उनके पास गए। उन्होंने विराट कोहली के पास जाकर उनकी फैमिली के बारे में पूछा। गौतम जी ने इस झगड़े को खत्म किया, विराट कोहली ने नहीं किया। उस समय गौतम गंभीर ने बड़प्पन दिखाया। हालांकि विराट कोहली को पहले जाना चाहिए था कि गौती भाई जो कुछ हो गया, वो हो गया, अब सबकुछ खत्म करते हैं लेकिन विराट ने ऐसा कुछ नहीं किया।