Virat Kohli and Rohit Sharma Future: भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आगामी समय में टीम इंडिया को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2027 में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि ये दोनों खिलाड़ी कब तक खेलेंगे और इनको लेकर टीम मैनेजमेंट की सोच क्या है। वहीं, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की इनको लेकर क्या योजना है, अब इस चीज का खुलासा हो गया है। गंभीर ने संकेत दे दिए हैं कि ये दोनों खिलाड़ी हमें अगले वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर दी अपनी राय
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर से उनकी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल किया। जवाब में गौती ने कहा,
"विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के पास अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। वे विश्व स्तरीय हैं। किसी भी टीम में ये दोनों होंगे। अभी चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है और अगर फिटनेस सही रही तो 2027 वर्ल्ड कप कप भी खेल सकते हैं।"
बता दें कि भारत में अक्सर सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, ऐसा ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया था कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही कमान संभालेंगे। दूसरी तरफ, विराट की जगह भी अभी पक्की लग रही है। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक दशक से ज्यादा तक टीम इंडिया का मोर्चा संभाला है लेकिन 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इनकी उम्र काफी हो जाएगी। विराट 38 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे।
इसी वजह से इनके अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी कुछ तय नहीं है लेकिन अब कोच गौतम गंभीर ने अपना रूख साफ कर दिया है। गंभीर ने कह दिया है कि अगर ये दोनों प्रदर्शन जारी रखते हैं और फिटनेस सही रही तो फिर 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में विराट और रोहित के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है।