पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को नम्बर एक टेस्ट टीम रैंक मिलने पर सवाल उठाया है। गौतम गंभीर ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर भी जीत दर्ज करते हुए तगड़ा प्रभाव दिखाया है। गौतम गंभीर ने कहा कि घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स के शॉ में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा "अगर आप ओवर ऑल प्रभाव के हिसाब से देखें, तो भारत ने बाहर सीरीज हारी हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है। भारत ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाली टीम रही है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता, इंग्लैंड में भी टेस्ट मैच जीता। ज्यादातर टीमें ऐसा करने में नाकाम रही हैं। मेरे हिसाब से भारत को एक नम्बर पर होना चाहिए, मुझे शक है कि ऑस्ट्रेलिया को किस आधार पर एक नम्बर रैंक दी गई। वे घर से बाहर खराब रहे हैं खासकर उपमहाद्वीप में।"
यह भी पढ़ें: 3 शर्मनाक क्रिकेट रिकॉर्ड जो भारतीय खिलाड़ियों के नाम है
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रस्तावित है
इस वर्ष भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया खेलने के लिए जाना है। साल के अंत में होने वाले इस दौरे पर चार टेस्ट मैचों का कार्यक्रम है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे पांच टेस्ट का कार्यक्रम करने के बारे में भी विचार करने के लिए कहा था। कोरोना वायरस के कारण सीरीज पर संशय बना हुआ है लेकिन बीसीसीआई ने बंद दरवाजों में बिना दर्शक मैच खेलने की योजना पर प्रतिक्रिया दी है।
बीसीसीआई ने कहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करती है, तो वहां जाकर 14 दिन के लिए खिलाड़ियों को आइसोलेट किया जा सकता है। भारत में इतने समय से लॉक डाउन में रह रहे हैं, तो 14 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया में भी इस तरह रहने में कोई समस्या नहीं आएगी।