'भारत में इंग्लैंड की टीम के लिए कोई भी टेस्ट जीतना मुश्किल है'

इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बयान आया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में से किसी में भी जीत हासिल करना इंग्लैंड के लिए आसान कार्य नहीं होने वाला है। गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टीम के स्पिन आक्रमण को देखते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।

स्टार स्पोर्ट्स के एक शॉ में गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड के पास जिस तरह के स्पिन गेंदबाज है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वे चार में से किसी भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर पाएंगे। गंभीर ने इंग्लिश टीम के युवा स्पिनरों को देखते हुए यह बयान दिया है।

गौतम गंभीर का पूरा बयान

गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 3-1 या 3-0 से हरा सकती है। उन्होंने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में परिस्थितियों को देखते हुए मैं दोनों टीमों की जीत के फिफ्टी-फिफ्टी अवसर मानता हूँ। श्रीलंका में हाल ही में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले जो रूट के बारे में गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय परिस्थितियों में उनके लिए चुनौती एकदम अलग रहने वाली है।

रूट के बारे में उन्होंने कहा कि हां, वह श्रीलंका में वास्तव में अच्छा खेले हैं लेकिन जब आप किसी भी विकेट पर जसप्रीत बुमराह जैसे लोगों का सामना करते हैं, या आर अश्विन का सामना करते हैं, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया उसे देखते हुए उनका आत्मविश्वास चरम पर है और यह एक अलग तरह का गेम होने जा रहा है।

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

उल्लेखनीय है कि जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए दो टेस्ट मैचों में लगातार शतक लगाए थे। पहले टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जड़ते हुए 228 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 186 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद भारतीय टीम बिलकुल अलग नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now