गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आगामी सीज़न के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Mawell) पर बोली लगाएगी। गौतम गंभीर का मानना है कि ग्लेन मैक्सवेल के लिए नीलामी में बड़ी बोली लगते हुए देखी जा सकेगी।
गौतम गंभीर का कहना है कि मुझे लगता है ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ी बोली लगेगी। वह आईपीएल 2014 के अलावा ज्यादा तूफानी नहीं रहे हैं। वह ज्यादातर सीजन ठंडे रहे हैं। लोग गर्म और ठंडा कहते हैं लेकिन वह ठंडे रहे हैं। कुछ टीमें हैं जो ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की तरफ देखती हैं और निश्चित रूप से आरसीबी उनकी तरफ देख रही होगी। यह मेरा व्यक्तिगत नजरिया है। कुछ भी हो सकता है। मुझे लगता है कि मैक्सवेल आरसीबी की टीम में जाएंगे।
गौतम गंभीर का पूरा बयान
गंभीर ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए कहा कि वह जब भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले हैं, अच्छा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मैच जीते हैं इसलिए मुझे लगता है कि वह आरसीबी में जाएंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आरसीबी उन्हें कितना मौका देगी लेकिन मुझे लगता है कि वह महंगे जाएंगे।
ग्लेन मैक्सवेल ने 2019 में भारत के खिलाफ चिन्नास्वामी में टी20 शतक जड़ते हुए नाबाद 113 रन का स्कोर प्राप्त किया है। उन्होंने 2013 में इस मैदान पर सिर्फ एक वनडे खेला था और उस मैच में 22 गेंदों पर 60 रन बनाए थे। हालांकि बेंगलुरु में उनका आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। पिछले आईपीएल में उनके खराब खेल को देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से बाहर कर दिया गया। इस बार देखना होगा कि उन्हें कौन सी टीम खरीदती है।