गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे रॉबिन उथप्पा को लेकर बयान दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि रॉबिन उथप्पा को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी गई जिसमें वह नाकाम रहे हैं।इसके अलावा गौतम गंभीर ने राजस्थान के रियान पराग की बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की है। आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और रियान पराग इस समय बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिस पर गौतम गंभीर ने यह बात कही है।
अनुभवी रॉबिन उथप्पा ने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले चार मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा था लेकिन वह अपने कद के साथ अब तक न्याय नहीं कर पाए हैं।
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
गौतम गंभीर का बयान
गौतम गंभीर ने उथप्पा की बल्लेबाजी को लेकर 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से कहा, “रॉबिन उथप्पा और रियान पराग दोनों के लिए समय समाप्त हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो उथप्पा किसी भी तरह फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। रॉबिन उथप्पा को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी गई और बीच के ओवर में टीम को उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है लेकिन अब तक उथप्पा ऐसा नहीं कर पाए हैं।"
गौतम गंभीर ने आगे कहा, "रॉबिन को उन उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है। वहीं रियान पराग भी फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। इसलिए जाहिर है उनके पास बेंच पर विकल्प मौजूद हैं। साथ ही जब बेन स्टोक्स टीम में वापसी करेंगे, तब टीम संयोजन पूरी तरह से अलग होगा।"
वहीं राजस्थान के युवा ऑलराउंडर रियान पराग के लिए भी आईपीएल 2020 अब तक खराब रहा है। पराग ने 4 मैचों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी वह अब तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।
Published 05 Oct 2020, 20:53 IST