Gautam Gambhir On Indian Batters Weak Defence : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के कमजोर डिफेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसके पीछे टी20 क्रिकेट का ज्यादा होना कारण बताया है। गौतम गंभीर के मुताबिक जितनी ज्यादा टी20 क्रिकेट खेली जाएगी, बल्लेबाजों को डिफेंस करने में उतनी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो बेहतरीन बल्लेबाज होते हैं उनके डिफेंस पर कोई असर नहीं पड़ता है।
दरअसल पुणे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने पूरी तरह से ढेर हो गए थे। कोई भी बल्लेबाज मिचेल सैंटनर के आगे टिक नहीं पाया था। इसी वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवा दी है। अब भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है और अगर मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया नहीं जीत हासिल करती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों के कमजोर डिफेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया
मुंबई टेस्ट मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने इस दौरान टीम के कमजोर डिफेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। गौतम गंभीर ने कहा,
जितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेला जाएगा, उतना ही ज्यादा बल्लेबाजों को डिफेंस में दिक्कत होगी। हालांकि जो सबसे ज्यादा सफल खिलाड़ी होते हैं, उनके ऊपर फॉर्मेट का फर्क नहीं पड़ता है। उनका डिफेंस हमेशा काफी शानदार होता है। हमें लोगों को डिफेंस की अहमियत के बारे में बताना होगा। हम इस पर काम कर रहे हैं और भविष्य में इसका नतीजा देखेंगे। कई बार आप गेंद पर तेजी से प्रहार करने के इतने आदी हो जाते हैं कि सॉफ्ट हैंड का प्रयोग करना भूल जाते हैं। शायद 8-10 साल पहले तक इस तरह से बल्लेबाज खेलते थे। एक कंपलीट क्रिकेटर वही होता है जो टी20 और टेस्ट क्रिकेट को सही तरह से खेल लेता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अपना सम्मान बचाने के लिए मुंबई टेस्ट मैच जीतना चाहेगी। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा।