Gautam Gambhir Reacts on Indian Players who Can Bat 11 Hours: न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद, टीम इंडिया अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। भारतीय टीम को सीरीज में 4 मुकाबले जीतने होंगे। सीरीज के आगाज से पहले कोच गौतम गंभीर ने बताया कि टीम इंडिया में वो कौन से बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट मैच बचाने के लिए 11 घंटे बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गौतम गंभीर ने बताया कि टेस्ट मैच बचाने के लिए कौन से बल्लेबाज 11 घंटे बैटिंग कर सकते हैं
जियो सिनेमा पर दिया गौतम गंभीर का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया गया कि इस भारतीय टीम का कौन सा खिलाड़ी टेस्ट मैच बचाने के लिए 11 घंटे तक बल्लेबाजी कर सकता है? तो उन्होंने कहा, 'टॉप 7 बल्लेबाज।' बता दें कि वर्तमान समय में टेस्ट में भारत के टॉप सात बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में पंत के अलावा अन्य खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे थे और विराट, रोहित और राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की फैंस और खेल के विशेषज्ञों द्वारा काफी आलोचना की गई थी।
हिटमैन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ 91 रन बना पाए थे। वहीं, कोहली के बल्ले से पारियों में 93 रन निकले थे। राहुल को सीरीज में एक मैच खेलने को मिला था, जिसमें वह 12 रन बना पाए थे। राहुल का खराब फॉर्म अभी भी जारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले में क्रमश: 4,10 रन बनाए थे। इस दौरान गंभीर से पूछा गया कि मौजूदा भारतीय टीम में कौन सा बल्लेबाज मोर्ने मोर्कल को उनके सर्वश्रेष्ठ समय में खेल सकता है, इस पर गंभीर ने कहा कि टॉप-6 बल्लेबाज।