केएल राहुल को आसानी से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी, गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
केएल राहुल को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया
केएल राहुल को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हाल ही में इशान किशन और शुभमन गिल ने प्रदर्शन किया है उसके बाद ये कहा जा सकता है कि केएल राहुल को अब आसानी से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से दो मैचों की चार पारियों में 14.25 की औसत से महज 57 रन निकले। वनडे सीरीज में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और उनके ख़राब प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ इशान किशन काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। जबकि दूसरी तरफ केएल राहुल खराब परफॉर्मेंस की वजह से अपना महत्व कम करते जा रहे हैं। उन्हें अब उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है और श्रीलंका सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है।

इशान किशन की वजह से केएल राहुल की राह हुई मुश्किल - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक इशान किशन ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से केएल राहुल की राह मुश्किल कर दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'जिस तरह के फॉर्म में इशान किशन इस वक्त हैं उसकी वजह से शायद केएल राहुल को टीम इंडिया की योजनाओं का हिस्सा बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़े।'

गंभीर ने आगे कहा 'आपको ये फैसला करना होगा कि क्या आप उन युवा प्लेयर्स को मौका देना चाहते हैं और टी20 की नई टीम बनाना चाहते हैं। मेरे हिसाब से ये बुरा ऑप्शन नहीं है। लेकिन अगर आप केएल राहुल को खिलाना चाहते हैं तो फिर उन्हें टॉप ऑर्डर में ही खिलाना होगा और कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now