भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय सेना की सेवा के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी का भारतीय सेना को समय देना और उसकी सेवा करने का फैसला लेना बेहद शानदार है। साथ ही उनका यह फैसला देश के युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करेगा।
गंभीर ने धोनी के इस फैसले पर कहा है कि उनका इस तरह का फैसला लेना यह दर्शाता है कि वह राष्ट्र की सेवा के लिए कितना समर्पित हैं। उन्होंने कहा है कि धोनी का सेना में शामिल होने का निर्णय बेहद शानदार कदम है। मैंने कई बार कहा है कि धोनी को भारतीय सेना के साथ समय बिताने की जरूरत है और अब उन्होंने वास्तव में सेना की वर्दी पहन राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण भाव को सभी के सामने साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: कश्मीर में 15 अगस्त तक ड्यूटी करेंगे एम एस धोनी
गंभीर ने यह बात एक मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान कही है। गंभीर ने कहा है कि धोनी के इस तरह के फैसले के बाद देश के कई युवा सशस्त्र बलों में जाने के लिए प्रेरित होंगे। वहीं भारतीय सेना की ओर से गुरुवार को दिए गए एक बयान में कहा गया है, कि धोनी कश्मीर में अगले 15 दिनों तक कश्मीर में गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करेंगे।
इस बयान में यह भी कहा गया है कि धोनी, जिन्होंने अपनी रेजिमेंट की सेवा के लिए खुद को वेस्टइंडीज सीरीज से अलग किया है, वह आगामी 31 जुलाई को कश्मीर में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे और वह 15 अगस्त तक भारतीय सेना के साथ ही रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि धोनी कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ ही अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें वह पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी के साथ ही सैनिकों के साथ समय बिताएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।