भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में धोनी को लेकर ऐसी बाते कहीं, जिसको सुनकर काफी लोग आश्चर्यचकित हो गए। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की हमेशा आलोचना करने वाले योगराज सिंह ने आज एक बयान में उनकी जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: वनडे में भारत के नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम के लिए 3 प्रमुख दावेदार
एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा, उन्होंने कभी महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप में हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने खुद को धोनी का प्रशंसक बताया। योगराज सिंह ने धोनी पर प्रशंसा करते हुए कहा कि, दबाव की स्थितियों के दौरान उन्होंने बहुत अच्छे फैसले लिए हैं और मैदान में उनकी नेतृत्व की योग्यता हमेशा से ही भारतीय टीम के लिए फायदेमंद रही।
इससे पहले आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान, योगराज ने कहा था कि वह विश्व कप के बाद भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के बारे में खुलासा करेंगे। उसके बाद से ही वह लगातार धोनी पर एक से एक आरोप लगाते आये हैं।
योगराज ने यहां तक कि आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के दौरान भारत पर दबाव बनाने के लिए धोनी को ही जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने अपने विकेट खो दिए थे क्योंकि धोनी ने डेथ ओवरों में बड़े स्ट्रोक खेलने का जज्बा नहीं दिखाया था।
हालांकि अपने पुराने बयान को नकारते हुए उन्होंने कहा, “मैंने यह कभी नहीं कहा। मैंने हार के लिए कभी एमएस धोनी को दोषी नहीं ठहराया। यह मेरा तरीका नहीं है। आपने गलत व्यक्ति से गलत सवाल पूछा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह लंबे समय से देश की सेवा कर रहे हैं। वह एक महान खिलाड़ी हैं। वास्तव में, मैं धोनी का प्रशंसक हूं। जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेला है, जिस तरह से उन्होंने अगुवाई की है, जिस तरह के फैसले उन्होंने लिए हैं, वे बहुत अच्छे रहे हैं।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
Published 26 Jul 2019, 10:04 IST