पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है। दरअसल शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में गंभीर के व्यवहार को लेकर निशाना साधा था, उसकी प्रतिक्रिया में गंभीर ने उन पर पलटवार किया है। गंभीर ने अफरीदी को भारत मे आकर मनोचिकित्सक से मिलने की सलाह दी है।
पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने ट्विटर के माध्यम से कहा,"शाहिद अफरीदी एक हास्यास्पद व्यक्ति हैं। हम पाकिस्तानियों को अभी भी मेडिकल टूरिज्म के लिए वीजा देते हैं। आपको मैं खुद मनोचिकित्सक के पास ले चलूंगा।"
इससे पहले शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'गेम चेंजर' में गंभीर को एटीट्यूड वाला व्यक्ति बताया था। अफरीदी ने 'गेम चेंजर' में लिखा है कि मेरी कुछ खिलाड़ियों के साथ प्रोफेशनल प्रतिद्वंदिता थी तो कुछ के साथ पर्सनल भी थी। गौतम गंभीर की अगर बात करें तो उनके पास एटीट्यूड प्रॉब्लम है। गंभीर के पास कोई व्यक्तित्व नहीं है। क्रिकेट जैसे बड़े खेल में उनके पास कोई कैरेक्टर नहीं है। अफरीदी ने लिखा है कि गंभीर के पास रिकॉर्ड तो कोई बड़ा नहीं है लेकिन एटीट्यूड काफी ज्यादा है।
इसके अलावा अफरीदी ने गेम चेंजर में अपनी वास्तविक उम्र का भी खुलासा किया है। अफरीदी ने लिखा है कि उनका जन्म 1975 में हुआ था। हालांकि इसमें उन्होंने दिन और महीने का जिक्र नहीं किया है। अफरीदी द्वारा बताई गई उम्र के मुताबिक वह संभावित रूप से पांच साल बड़े हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बीच 'तल्खी' की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। कानपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच के दौरान दोनों की भिड़ंत हुई थी। दरअसल आफरीदी की गेंद पर गंभीर रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी दोनों के बीच टक्कर हो गई थी। टक्कर के बाद दोंनो खिलाड़ियों ने एक दूसरे के लिए अपशब्द कहे थे ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं