ऑस्ट्रेलिया में मोर्ने मोर्केल पर भड़क गए थे गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच को लगाई थी फटकार; जानें पूरा मामला 

India Men
India Men's Internal Practice Match - Source: Getty

Gautam Gambhir reprimanded Morne Morkel during Australia tour: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी मुश्किल रहा। इसमें टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, साथ ही उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। इसके अलावा भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल भी खराब होने की बात सामने आई, वहीं हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव भी देखा गया। अब एक और खुलासा हुआ है, जिसमें बताया जा रहा है कि गंभीर ने मैदान पर ही गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को फटकार लगा दी थी। यह मामला ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान का है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

Ad

मोर्ने मोर्केल पर गौतम गंभीर के भड़कने की बड़ी वजह आई सामने

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर गौतम गंभीर अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल मोर्ने पर मोर्केल पर ही नाराज हो गए थे और उन्होंने बीच मैदान में ही उन्हें फटकार लगाई थी। दरअसल, मोर्केल अपनी व्यक्तिगत मीटिंग के कारण ट्रेनिंग के लिए देरी से आए थे और यह चीज गंभीर को नहीं पसंद आई। इसी वजह से उन्होंने मोर्केल को डांट लगाई थी।

इस पूरी घटना के बारे में एक सूत्र ने बताया,

"गंभीर अनुशासन को लेकर काफी सख्त हैं। उन्होंने मैदान पर ही मोर्केल को तुरंत फटकार लगाई। बोर्ड को बताया गया है कि मोर्केल बाकी दौरे के दौरान थोड़े संकोची थे। टीम के सुचारू रूप से काम करने के लिए इसे सुलझाना इन दोनों पर निर्भर है।"

Ad

गौतम गंभीर के प्रदर्शन पर BCCI की नजर

भारतीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर के पद पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गंभीर को लेकर फैसला ले सकती है। अगर भारतीय टीम खिताब नहीं जीतती है तो फिर गंभीर के कार्यकाल की समीक्षा हो सकती है। बता दें कि इस पूर्व खिलाड़ी को हेड कोच के पद के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ चुना गया था लेकिन अभी तक वैसे नतीजे प्राप्त नहीं हुए हैं। अब देखना होगा कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications