बारिश के मौसम में गौतम गंभीर हुए रोमांटिक, पत्नी के लिए छाता लेकर करते रहे इंतजार

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/gautamgambhir55)

Gautam Gambhir Instagram Post: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। क्रिकेट में उन्होंने खूब नाम कमाया है। गौतम गंभीर इन दिनों क्रिकेट ब्रेक पर हैं। वह अपनी पत्नी संग वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं। वह पिछले काफी दिनों से पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में गौतम गंभीर ने एक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खास अंदाज में अपनी पत्नी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह छाता लगाकर खड़े हुए हैं। रोमांटिक अंदाज में पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा 'अगर जीवनसाथी ने बारिश में बाहर निकलने का फैसला कर लिया, तो आपको उनके स्वागत में छाता लेकर इंतजार करना पड़ता है।'

फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब तक इस पोस्ट पर करीब 116. 437 लाइक्स आ चुके हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं फैंस गौतम गंभीर की फिट बॉडी की भी तारीफ कर रहे हैं। फैंस कहते हैं कि गौतम गंभीर की उम्र थम सी गई है। वे इतने फिट और एक्टिव हैं कि उनकी उम्र कितनी है समझ ना आती है।

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

गौतम गंभीर की वाइफ का नाम नताशा गंभीर है। वे गंभीर के पिता के दोस्त की बेटी हैं। बता दें कि गंभीर और नताशा की पहली मुलाकात 2007 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। हालांकि पहली नजर वाला प्यार सीन जैसा कुछ भी नहीं हुआ था। उस पार्टी के बाद फिर दोनों के परिवार वालों ने एक दूसरे की मुलाकात शादी के लिए करवाई थी। धीरे-धीरे बात बढ़ी और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। गंभीर ने शादी से पहले नताशा के आगे एक शर्त रखी थी कि वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही शादी करेंगे। फिर वर्ल्ड कप होने के बाद 2011 में गंभीर और नताशा की शादी हुई थी। गंभीर और नताशा दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। बड़ी बेटी का नाम आजीन है और उनकी छोटी बेटी का नाम अनाइजा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now