कौन हैं आंद्रे रसेल की पत्नी? मॉडलिंग में सफल; खूबसूरती में भी आगे

jassim lora
आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम जैसिम लोरा है (Photo Credit:x.com/aaris_786, instagram/ ar12russell)

Andre Russell wife Jassym Lora: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह सोशल मीडिया पर छाएं रहते हैं। जहां आंद्रे रसेल अपनी प्रतिभा के दम पर अपने फैंस के बीच चर्चा में रहे हैं, वहीं आंद्रे की पत्नी जैसिम लोरा भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जैसिम काफी खूबसूरत हैं और अपनी ब्यूटी से कई एक्ट्रेस को टक्कर देने का माद्दा रखती हैं।

जैसिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फोटो और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं। जैसिम के पोस्ट अपलोड करते ही फैंस कमेंट की लाइन लगा देते हैं। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उन्हें कितना पसंद करते हैं। वहीं जैसिम हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करना जानती हैं। बता दें कि शादी से पहले जैसिम और आंद्रे ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था।

सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जैसिम लोरा

आंद्रे की वाइफ जैसिम पेशे से एक प्रोफेसनल मॉडल हैं, जिसके चलते वह अपने फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर तो जैसिम अपनी खूबसूरती के चलते छाई रहती हैं। आंद्रे रसेल जितने पॉपुलर हैं, उतनी ही चर्चा उनकी वाइफ की भी होती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

2016 में जैसिम और रसेल ने शादी की थी

आंद्रे रसेल की वाइफ जैसिम अमेरिका के मियामी की रहने वाली हैं। जैसिम और आंद्रे ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद इन दोनों ने 2014 में सगाई कर ली थी। सगाई के दो साल बाद, रसेल और जैसिम ने 2016 में शादी की थी। इन दोनों की एक बेटी भी है। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम आलिया रसेल रखा है। जैसिम हमेशा अपने पति रसेल को क्रिकेट मैच के दौरान चीयर करने पहुंच जाती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now