3 short height Indian openers: मौजूदा समय के क्रिकेट (Cricket) में खिलाड़ी अपने खेल-खेल के साथ फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देते हैं। मौजूदा समय में जिन खिलाड़ियों की शारीरिक लम्बाई-चौड़ाई होती ज्यादा होती है, फैंस उन्हें आक्रामक समझते हैं।
हालांकि, क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपनी छोटी हाइट के बावजूद गेंदबाजों के नाक में दम किया और उन्हें खूब धोया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपनी कम हाइट के बावजूद गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए
3. सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर की गिनती भारत के सबसे सबसे महान ओपनर्स में होती है। उनकी लम्बाई 5 फुट 5 इंच थी। इसके बावजूद वह गेंदबाजों के खिलाफ लम्बे-लम्बे छक्के लगाने में कभी भी असहज नहीं दिखे थे। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कुल 13214 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 35 शतक और 72 अर्धशतक निकले।
2. गौतम गंभीर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम आता है, जो वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। गंभीर की हाइट 5 फुट 6 इंच थी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 10324 रन बनाए। गंभीर के बल्ले से 20 शतकीय और 63 अर्धशतीय पारियां निकली। गंभीर ने भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में भी अहम भूमिका अदा की थी।
भारतीय फैंस को उम्मीद है कि अब वह कोच की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को और आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने में अहम योगदान देंगे।
1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भी हाइट के मामले में थोड़े बदनसीब रहे, लेकिन रिकॉर्ड्स के मामले में उन्होंने विश्व के तमाम बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा था। 51 वर्षीय इस खिलाड़ी की हाइट 5 फुट 5 थी। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। हजारों युवा खिलाड़ी सचिन को अपना आदर्श मानते हैं।