3 बड़े बदलाव जो टीम इंडिया में होने वाले है, गौतम गंभीर-अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिल गया हिंट

कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर रवाना हुए (Photo Courtesy : X/@ttindia)
कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर रवाना हुए (Photo Courtesy : X/@ttindia)

3 Big Changes Indian Cricket Under Head Coach Gautam Gambhir: हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी श्रीलंका पहुंच चुके हैं। मुंबई से रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां दोनों दिग्गजों ने भारतीय टीम के चयन पर उठ रहे सवालों के जवाब दिए। टीम इंडिया की चयनसमिति ने श्रीलंका दौरे के लिए कई ऐसे फैसले लिए, जिसने सभी को हैरान किया। इनमें दिग्गज खिलाड़ियों की वनडे क्रिकेट में वापसी रही तो हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तान न देना सबसे ऊपर रहा। ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए जवाबों से ये भी हिंट मिला है कि भारतीय क्रिकेट में 3 बड़े बदलाव जरुर होने वाले हैं।

3 बड़े बदलाव जो टीम इंडिया में होने वाले है

घरेलू मैचों को नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ़ कर दिया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलना जरुरी रहेगा। दोनों ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि आगामी दिलीप ट्रॉफी में भारत के टेस्ट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ऐसे में अब घरेलू टूर्नामेंट को नजरअंदाज करना भारतीय खिलाड़ियों को भविष्य में महंगा पड़ सकता है।

फिटनेस के बिना टीम में जगह नहीं

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी हटाने का कारण उनकी फिटनेस बताई है। साथ ही उन्होंने इशारों में कहा कि वनडे क्रिकेट में वापसी के लिए हार्दिक को फिटनेस साबित करनी होगी। सभी खिलाड़ियों को यह निर्देश मिल गया है कि वह अपनी फिटनेस को हल्के में न लें। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को राहत भी रहेगी जिसमें तेज गेंदबाज सबसे ऊपर रहेंगे। जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे पर रेस्ट दिया गया है। इसलिए दिग्गज खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए भी कोच गंभीर फैसला ले सकते हैं।

दिग्गज खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे छुट्टी

पिछले कुछ सालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने कई द्विपक्षीय सीरीज में आराम लिया। लेकिन गौतम गंभीर के नेतृत्व में ये दोनों खिलाड़ी अपनी छुट्टियां छोड़ कर भारतीय टीम के साथ वनडे टीम में जुड़ जायेंगे। इससे ये जाहिर होता है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं, जहाँ किसी भी खिलाड़ी को छुट्टी लेना मुश्किल हो जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now