टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ इंडियन टीम (Indian Cricket Team) को मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत पाकिस्तान से भी ज्यादा बड़ी है। गौतम गंभीर के मुताबिक भारतीय टीम एक छोटा टोटल डिफेंड कर रही थी जो बिल्कुल भी आसान काम नहीं था।
भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा चरित असालंका ने भी 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
हालांकि इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में सिर्फ 172 रन बनाकर सिमट गई। दुनिथ वेल्लालागे ने बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और नाबाद 42 रन बनाए। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने भी 41 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस विकेट पर 213 रन डिफेंड करना आसान नहीं था - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक इस जीत से भारतीय टीम को काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलेगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
ये जीत मेरे लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा बड़ी थी। हमने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की थी लेकिन इस जीत से टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। बैटिंग को लेकर शक नहीं था। जसप्रीत बुमराह इंजरी से वापसी कर रहे थे, इसीलिए उनको लेकर थोड़ा संदेह था। इसके बाद कुलदीप यादव और अन्य गेंदबाज थे। लेकिन इस विकेट पर 213 रन डिफेंड करना और जिस हिसाब से कंडीशंस थे वो काबिलेतारीफ है।