भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने आईपीएल में एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। गौतम गंभीर के मुताबिक डीविलियर्स ने आईपीएल में सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड बनाए और इससे ज्यादा कुछ नहीं किया। उन्होंने डीविलियर्स के एक भी ट्रॉफी ना जीतने पर सवाल उठाए।
गौतम गंभीर ने एबी डीविलियर्स और सुरेश रैना के बीच तुलना की और इनके आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में योगदान को लेकर प्रतिक्रिया दी। गंभीर के मुताबिक सुरेश रैना ने एक प्लेयर और परफॉर्मर के तौर पर एबी डीविलियर्स से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रैना ने एक प्लेयर के तौर पर चार आईपीएल ट्रॉफी जीती जबकि एबी डीविलियर्स एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
एबी डीविलियर्स का आईपीएल में केवल पर्सनल रिकॉर्ड है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक एबी डीविलियर्स ने सिर्फ अपने रिकॉर्ड के लिए खेला और टीम के लिए उनका योगदान ज्यादा नहीं रहा। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा 'एबी डीविलियर्स का आईपीएल में केवल पर्सनल रिकॉर्ड ही है। चिन्नास्वामी में तो कोई भी रन बना सकता है।'
आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने कई धुआंधार पारियां अपने आईपीएल करियर के दौरान खेलीं। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें उन्होंने हार के मुंह से टीम को मैच जिताया। एबी डीविलियर्स को दुनिया भर के समर्थकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। मैदान के अंदर डीविलियर्स की बल्लेबाजी सभी को रास आती है और वह जिस तरह से रचनात्मक शॉट खेलते हैं, उनके इस अंदाज को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। डीविलियर्स भारत में सबसे पसंद किये जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने हमेशा ही खेल की गरिमा को बनाये रखा है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर दर्शकों का दिल जीता है।