भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर 10 महीने से ज्यादा का समय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांगुली अगर सिर्फ 10 महीने ही इस पद पर रहते हैं तो फिर उन्हें अध्यक्ष बनाने का कोई फायदा नहीं होगा। उन्हें और ज्यादा समय मिलना चाहिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारतीय क्रिकेट की कमान अब एक ऐसी व्यक्ति के हाथ में होगी जिसे सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी है। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि गांगुली को 10 महीने से ज्यादा का वक्त मिले। अगर उन्हें सिर्फ 10 महीने ही मिलते हैं तो फिर इससे कोई फायदा नहीं मिलेगा।
गंभीर ने आगे लिखा कि जो भी पूर्व खिलाड़ी रहे हैं उन्हें गांगुली का पूरा सपोर्ट करना चाहिए, ताकि वो भारतीय क्रिकेट को और बेहतर बना सकें। एक कप्तान के तौर पर भी दादा को इसलिए सफलता मिली थी क्योंकि उन्हें ड्रेसिंग रुम और बीसीसीआई बोर्ड रुम से पूरा सपोर्ट मिला था। वो भाग्यशाली थे कि उन्हें राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सीनियर खिलाड़ियों से पूरा सहयोग मिला। ठीक वैसे ही सपोर्ट की जरुरत अब उन्हें फिर से है। सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने से पूरा क्रिकेट जगत भारतीय क्रिकेट में अब और दिलचस्पी लेगा।
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद की प्राथमिकताओं के बारे में बताया
गौरतलब है कि सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। हालांकि उनका शुरुआती कार्यकाल सिर्फ 10 महीने का होगा। इसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा। गांगुली के अध्यक्ष बनने की खबर सुनकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने खुशी जताई और उन्हें मुबारकबाद दी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं