आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर ने दिया कड़ा संदेश, कहा आईपीएल सिर्फ...

गौतम गंभीर की केकेआर टीम में हुई वापसी
गौतम गंभीर की केकेआर टीम में हुई वापसी

आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में क्रिकेटर्स को अपने फैंस के प्रति समर्पित रहना चाहिए। गंभीर के मुताबिक आईपीएल सिर्फ पार्टी और बॉलीवुड तक सीमित नहीं है और यहां पर सीरियस क्रिकेट होती है। इसी वजह से ये दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है।

गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का टाइटल जीता था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। गंभीर ने 2017 में केकेआर के लिए अपना आखिरी सीजन खेला था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे। दिल्ली के लिए एक सीजन खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। पिछले दो सस्करणों से गंभीर लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे थे और टीम को दोनों ही बार प्लेऑफ में पहुंचाया था। हालांकि अब एक बार फिर गंभीर की अपनी पुरानी टीम केकेआर में वापसी हो गई है।

आईपीएल इंटरनेशनल क्रिकेट के बराबर है - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने नए सीजन के आगाज से पहले क्रिकेटर्स को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आईपीएल को सीरियस क्रिकेट की तरह लें। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मैंने पहले दिन ही ये क्लियर कर दिया था कि आईपीएल मेरे लिए सीरियस क्रिकेट है। ये सिर्फ बॉलीवुड या आपके लिए नहीं है। ये पार्टी करने या दूसरी चीजों के लिए नहीं है। यहां पर आपको मैदान में जाकर चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलना होता है और इसी वजह से मुझे लगता है कि ये दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है, क्योंकि यहां पर पूरी तरह से क्रिकेट होती है। अगर दुनिया की अन्य लीगों से तुलना करें तो आईपीएल इंटरनेशनल क्रिकेट के बराबर है। यहां पर अगर आपको सफल टीम बनना है तो फिर मैदान में परफॉर्म करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now