भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 12 दिसंबर को जन्मदिन था। युवराज सिंह ने अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर ना केवल उनके फैंस बल्कि कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोहम्मद कैफ, इरफान पठान और सचिन तेंदुलकर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने युवराज को जन्मदिन की बधाई दी।
वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि युवराज को जन्मदिन की बधाई देते वक्त गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा लिख दिया जिससे फैंस भड़क उठे और उन्होंने गंभीर को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
युवराज सिंह को लेकर गौतम गंभीर के ट्वीट से फैंस हुए नाराज
गौतम गंभीर ने युवराज को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा,
भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन व्हाइट बॉल क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई।
हालांकि फैंस को ये बात पसंद नहीं आई कि गौतम गंभीर ने युवराज सिंह को अब तक का सहसे बेहतरीन वनडे और टी20 प्लेयर बताया है। फैंस के मुताबिक विराट कोहली से जलन की वजह से गंभीर ने ऐसा बोला है।
विराट कोहली वास्तव में बेस्ट व्हाइट बॉल क्रिकेटर हैं और गौतम गंभीर को उनसे जलन है।
लगता है हम भूल गए हैं कि वनडे में 18426 रन बनाने और 154 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हुए हैं।
मुझे नहीं पता कि गंभीर के मन में एम एस धोनी और कोहली के लिए इतनी जलन क्यों है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा इंसान नहीं देखा।
गौतम गंभीर लगातार अपने बयान चेंज करते रहते हैं और उन्होंने रोहित शर्मा के लिए भी एक बार यही बोला था।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवी ने अपने बल्ले से कोहराम मचाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 18 रनों से मुकाबला जीता था। इसके बाद साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी युवराज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने भारत को पूरे 28 सालों बाद वर्ल्ड कप जीतने में अहम योगदान दिया था।