Gautam Gambhir Visits Kalighat Temple: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। पहले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी बीच सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर माता रानी के दरबार में पहुंचे और आशीर्वाद लेते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गौतम गंभीर ने लिया काली माता का आशीर्वाद
दरअसल, गंभीर कोलकाता के फेमस कालीघाट मंदिर में पहुंचे, जिसे भारत का सबसे प्रसिद्ध काली मंदिर कहा जाता है। मंदिर पहुंचने के बाद गंभीर काफी देर तक हाथ जोड़कर माता की प्रतिमा के सामने खड़े रहे। इसके बाद उन्हें भेंट के तौर माता की चुनरी भी दी गई। फिर उन्होंने काली माता की आरती भी की। इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ भी देखने को मिली।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर पर भी सवाल उठे हैं। अब गंभीर के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में सबसे बड़ी चुनौती सामने आने वाली है। उसके लिए गंभीर को इस सीरीज के जरिए इस टीम को तैयार करना होगा। शायद यही वजह है कि गंभीर ने माता रानी के दरबार में हाजरी लगवाई है।
बता दें कि टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे, जिनकी कप्तानी अब तक कमाल की रही है। वहीं, इस सीरीज में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर संभालने वाले हैं। इंग्लिश टीम में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक जैसे कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। ये भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को इनके खिलाफ पहले से ही रणनीति तैयार करनी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।