Gautam Gambhir Wants Former Pakistan Coach In Indian Team : गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद से ही लगातार उनके सपोर्ट स्टाफ को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। अभिषेक नायर, विनय कुमार, जोंटी रोड्स और रेयान टेन डेशकोटे के नाम सामने आ चुके हैं। कई तरह की खबरें आ रही हैं कि कौन टीम इंडिया का अगला बैटिंग और बॉलिंग कोच हो सकता है। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर पाकिस्तान के पूर्व कोच को टीम में चाहते हैं।गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अभी टीम इंडिया में सपोर्ट स्टाफ का पद खाली है। बैटिंग और बॉलिंग कोच की नियुक्ति होनी है। बैटिंग कोच के लिए अभिषेक नायर का नाम सामने आया था जो केकेआर में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी कोच के लिए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार का नाम सामने आया था। वहीं केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल रेयान टेन डेशकोटे का भी नाम सामने आया कि गौतम गंभीर उन्हें अपने असिस्टेंट के तौर पर चाहते हैं। जबकि जोंटी रोड्स का नाम पहले से ही चल रहा था।गौतम गंभीर ने की लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच की डिमांड!इसी कड़ी में एक और दिग्गज का नाम सामने आया है। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्ने मोर्कल को नियुक्त करना चाहते हैं। मोर्कल और गौतम गंभीर आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स में एकसाथ काम कर चुके हैं और शायद यही वजह है कि गंभीर उन्हें इंडियन टीम में भी चाहते हैं।पाकिस्तान के भी कोच रह चुके हैं मोर्ने मोर्कलमोर्ने मोर्कल की अगर बात करें तो उनके पास कोचिंग का काफी अनुभव है। वो पाकिस्तान टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान ने जब 2023 का वर्ल्ड कप भारत में खेला था, तब मोर्ने मोर्कल ही पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने अपने करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। ऐसे में मोर्ने मोर्कल के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई किसी विदेशी को कोच नियुक्त करती है या नहीं।