Gautam Gambhir's Pick Jonty Rhodes as Fielding Coach Rejected By BCCI: बीते मंगलवार, 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाए जाने की घोषणा की थी। गंभीर अब राहुल द्रविड़ (Rahu Dravid) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था। द्रविड़ के साथ-साथ गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच का भी कार्यकाल पूरा हो गया था। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा इन पदों को भरे जाने की प्रकिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। इस बीच खबर सामने आई है कि गंभीर ने टीम इंडिया के लिए फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स को शामिल करने के लिए कहा, लेकिन बोर्ड ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया।
गंभीर के प्रस्ताव को ठुकराने की अहम वजह आई सामने
दरअसल, बीसीसीआई चाहता है कि टीम के पूरा कोचिंग स्टाफ भारतीय हो। बोर्ड किसी भी विदेशी को कोच के रूप में टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहता। बता दें कि इससे पहले विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), टी दिलीप (फील्डिंग कोच) और पारस महाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) राहुल द्रविड़ की कोचिंग टीम का हिस्सा थे। टी दिलीप का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ाये जाने की भी उम्मीद है।
3.5 सालों तक गंभीर बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच
गौतम गंभीर बहुत सही समय पर टीम इंडिया के कोच बने हैं। भारतीय टीम हाल ही में टी20 चैंपियन बनी है। इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था। गंभीर अब अगले 3.5 सालों तक टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर कार्यरत रहेंगे। इस दौरान उनके सामने भारत को कई और आईसीसी टूर्नामेंट दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
वहीं, भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी मौजूदा हैं जो गंभीर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुके हैं। ऐसे में उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ तालमेल भी बैठाना होगा। गंभीर अपनी योजनाओं और आक्रामक रवैये के लिए भी जाने जाते हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि टीम में जरूर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, भारतीय फैंस गंभीर को कोच नियुक्त किए जाने से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।