पूर्व ओपनिंग गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टी-20 मैच (IND vs NZ) के लिए इस्तेमाल की गई पिच की काफी आलोचना की है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वायपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
इस पिच पर मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन वो 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सके। उसके बाद भारतीय टीम को भी इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने में 19.5 ओवर लग गए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
इस पिच की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स को जितनी मदद मिल रही थी, वो टी-20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी।
गंभीर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान कहा,
पूरी ईमानदारी से कहें तो यह एक औसत से नीचे विकेट था न कि टी20 विकेट। आप टी-20 क्रिकेट में स्पिनर्स से इतनी स्पिन की उम्मीद नहीं करते हैं।
हालांकि, गंभीर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं की है। उनका कहना है कि भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा अच्छी तरह से स्पिन खेल सकते थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,
जब आप 100 रन का पीछा कर रहे हैं, आपके अंदर स्पिन खेलने की क्षमता है, तब आपकी स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता सामने आती है। मुझे बड़ी हैरानी हुई कि जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की। वो इससे बहुत अच्छा खेल सकते थे और इस गेम अंत तक लेकर जाना ही नहीं चाहिए था।
गंभीर ने की मिचेल सैंटनर की तारीफ
इसके अलावा गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के टी-20 कप्तान मिचेल सैंटनर की भी तारीफ की और कहा,
उनमें कप्तानी करने की शानदार क्वालिटी है, जो इस मैच में भी दिखाई दी। मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड इस छोटे से लक्ष्य को भी अंत तक ले गई और भारत के लिए जीत मुश्किल कर दी।