क्रिस गेल जो खुद को “वर्ल्ड बॉस” कहकर बुलाते हैं इस साल जनवरी में हो रहे बिग बैश लीग के दौरान एक विवादास्पद बयान में उलझ गए। मेलबर्न रेनेगेड्स के इस सितारे की दुनिया भर में उस वक़्त काफी आलोचनाए हुई जब बिग बैश लीग के दौरान उन्होंने टेन नेटवर्क पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस हादसे को देखते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने अब ये साफ किया है कि अगले सीज़न में वो इस वेस्ट इंडियन खिलाड़ी को टीम में नहीं रखेंगे। हालांकि क्रिस गेल ने इस साल बिग बैश लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और बल्लेबाज़ी करते हुए 8 मैचों 32.50 के स्ट्राइक रेट से मात्र 260 रन ही बनाए हैं, जबकि उन्होंने आखिरी पारी में सबसे तेज़ बनाए गए टी-20 अर्धशतक की बराबरी भी की। गेल ने पिछले साल बिग बैश के दौरान एक इंटरव्यू में महिला पत्रकार मैक लाफलिन से अभद्र व्यवहार किया था जिसकी वजह से वह पूरी दुनिया में अपने इस खराब चलन की वजह से लोकप्रिय हो गए थे।दरअसल गेल ने महिला पत्रकार को 'डेट' पर चलने के लिए कहा था और फिर "डोंट ब्लश बेबी" कहते हुए मज़ाक उड़ाया था। हालांकि इस आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बिग बैश लीग की तरह ही फीका रहा है और वह बल्ले से ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाये हैं। गेल ने आईपीएल-9 के इस सीज़न में अपना सर्वश्रेष्ठ 72 रन ही बना पाये हैं जबकि कोहली ने उन्हें इस बार गेंद से कुछ कारनामा करने के लिए हाथ में गेंद थमाइ जिसमें वो काफी हद तक कामयाब भी रहे।