‘इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास नहीं है दिमाग’- पाकिस्तान से मिली हार के बाद दिग्गज ने निकाली भड़ास 

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Geoffrey Boycott slams England batters after series defeat against PAK: टेस्ट क्रिकेट में अपने अलग ही अंदाज के लिए पहचान बना चुकी इंग्लैंड को पाकिस्तान ने करारी मात दी। पाकिस्तान में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला मैच बड़े शान से जीता, लेकिन इसके बाद वो स्पिन जाल में ऐसे फंसे कि अगले दोनों ही टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की इस करारी हार के बाद पूर्व इंग्लिश दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट पूरी तरह से भड़क गए हैं।

Ad

इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ने बेन स्टोक्स की टीम पर तीखा हमला करते हुए उन्हें दिमागहीन बैजबॉलर की संज्ञा दे दी है। इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि इंग्लैंड की टीम स्पिन खेलने में पूरी तरह से असक्षम है और अपनी गलतियों से सीखने की बजाय सपाट पिचों पर रन बनाकर खुश हो जाती है।

Ad

इंग्लैंड टीम पर ज्योफ्री बॉयकॉट का तीखा हमला

बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा,

"अगर आप एक महान बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाना चाहते हैं, तो आपके पास एक बैलेंस गेम होना चाहिए और सभी तरह की पिचों पर रन बनाने चाहिए। और अगर आप एक महान टीम के रूप में विरासत रखना चाहते हैं तो आपको सभी ट्रैक पर जीतने में सक्षम होना चाहिए। वे (इंग्लैंड के बल्लेबाज) अपना मौका बर्बाद कर रहे हैं और अगर वे कंडिशन के अनुसार कुछ मैनेज नहीं करते हैं, तो उन्हें फ्लैट-ट्रैक बुली के रूप में याद किया जाएगा।"

स्पिन खेलने की नहीं है कोई तकनीक

इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में कुछ बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। बॉयकॉट का मानना है कि बेन स्टोक्स सहित इन बल्लेबाजों के पास स्पिन गेंदबाजी खेलने की कोई तकनीक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा,

"जैसे ही गेंद ग्रिप होती है जैक क्रॉली, ओली पोप, हैरी ब्रूक और स्टोक्स बेबस हो जाते हैं। वे गेंद को हिट करने के लिए बैट को हार्ड हैंड से पकड़ते हैं और बल्ले और पैड के बीच गैप हो जाता है। अगर वे बाउंड्री नहीं मार रहे हैं, तो धैर्य खो देते हैं और टर्निंग पिचों पर धैर्य और एकाग्रता सबसे खास क्वालिटी हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications