क्रेग मेशेड ने 28 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान 

कंधे में चोट के कारण क्रेग मेशेड ने इतना बड़ा फैसला
कंधे में चोट के कारण क्रेग मेशेड ने इतना बड़ा फैसला

जर्मनी के ऑलराउंडर क्रेग मेशेड ने कंधे में चोट के कारण 28 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जर्मनी के लिए 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले मेशेड इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन और समरसेट के लिए भी खेले हैं।

क्रेग मेशेड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया और लिखा,

"कई विशेषज्ञ की सलाह लेने के बाद मैंने मुश्किल फैसला लेते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए काफी इमोशनल रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट ने मेरी जिंदगी काफी अहम रोल निभाया है। मैंने अपनी हेल्थ को देखते हुए फैसला लिया है। ग्लेमोर्गन के फिजियो और सपोर्ट स्टाफ ने मेरी काफी मदद की है और मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"

2019 में किया क्रेग मेशेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

क्रेग मेशेड ने 15 जून 2019 को जर्मनी के लिए गर्नसे के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। क्रेग मेशेड ने इस मैच में 26 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44* रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में क्रेग मेशेड ने 5 मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 179 बनाए और गेंद के साथ 6 विकेट भी लिए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैं?

जर्मनी के क्रेग मेशेड (5 मैच, 179 रन एवं 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। क्रेग मेशेड ने ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्रेग मेशेड ने 70 मैच खेले, जिसमें 25.56 की औसत से 2250 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। गेंद के साथ मेशेड ने 37.39 की औसत से 142 विकेट चटकाए। बल्ले के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 107 रन रहा, तो गेंद के साथ 84/5 रहा।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में कभी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं

क्रेग मेशेड ने समरसेट के लिए 2011 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का डेब्यू किया और अपना आखिरी मैच पिछले साल जून में जर्सी के खिलाफ खेला था। मेशेड की बड़े शॉट खेलने की काबिलियत की वजह से ही समरसेट ने 2017 में हुए टी20 ब्लास्ट में काफी अच्छा किया था।

Edited by मयंक मेहता