WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 के 17वें मैच में आज गुजरात जायंट्स (GG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से लखनऊ में होगा। गुजरात जायंट्स ने अभी तक 6 मैच में 3 जीत हासिल की है और बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच में 5 जीत हासिल की है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गुजरात जायंट्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह हराया था और सीधे टॉप 2 में पहुंच गई थी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले तीन मैच में लगातार तीन जीत हासिल की है और इस मैच में लगातार चौथी जीत के साथ वह सीधे फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
GJ-W vs DEL-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Gujarat Giants Women
एश्ली गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), फिबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, भारती फूलमाली, डियांड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनूजा कँवर, प्रिया मिश्रा, काश्वी गौतम
Delhi Capitals Women
मेग लैनिंग (कप्तान), साराह ब्राइस (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, मरीज़ाने कैप, जेस जोनासन, एन चरानी, मिन्नू मनी, शिखा पांडे
मैच डिटेल
मैच - Gujarat Giants Women vs Delhi Capitals Women, WPL 2025
तारीख - 7 मार्च 2025, 7.30 PM IST
स्थान - Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow
पिच रिपोर्ट
Lucknow में पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले खेलकर 150 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहेगी। यहाँ पिच थोड़ी धीमी रहेगी और इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
GJ-W vs DEL-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: बेथ मूनी, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, एश्ली गार्डनर, डियांड्रा डॉटिन, जेस जोनासन, एनाबेल सदरलैंड, मरीज़ाने कैप, शिखा पांडे, तनूजा कँवर, काश्वी गौतम
कप्तान - एश्ली गार्डनर, उपकप्तान - जेस जोनासन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: बेथ मूनी, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, एश्ली गार्डनर, डियांड्रा डॉटिन, जेस जोनासन, एनाबेल सदरलैंड, मरीज़ाने कैप, शिखा पांडे, तनूजा कँवर, काश्वी गौतम
कप्तान - बेथ मूनी, उपकप्तान - शेफाली वर्मा