CWC 2023: ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आठवें विकेट के लिए की जबरदस्त साझेदारी 

India Cricket WCup
अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के ऑलराउंडर क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपने बल्ले से कमाल कर दिया। मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करके अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के मुंह से जीत छीन ली और अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

मैक्सवेल ने कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 202 रनों की अविजित साझेदारी की। इस साझेदारी में पैट कमिंस ने सिर्फ नाबाद 12 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने 179* रनों का योगदान दिया।

ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने बनाया वनडे में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इन दोनों की यह साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू हॉल और जस्टिन कैंप ने आठवें विकेट लिए भारत के खिलाफ 2006 में 138 रनों की अविजित साझेदारी की थी, जो अब तक आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी वनडे साझेदारी थी।

वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर पॉल रैफेल और शेन वॉर्न का नाम मौजूद है। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवें विकेट के लिए 119 रन जोड़े थे।

बहरहाल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच की बात करें, तो इसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने सिर्फ 91 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। इस पारी में मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के भी लगाए।

Quick Links