आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। इसी बीच इस मैच से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की एक वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वो फैंस के साथ दिखाई दे रहे हैं।
वर्ल्ड कप के इस संस्करण में बारिश का काफी असर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण कुछ मैचों में ओवर कम हो रहे हैं तो वहीं कुछ मैच शुरु ही नहीं हो पाए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। बारिश की वजह से पहले टॉस ही नहीं हो पाया। बीच में बारिश रुकी तो ऐसा लगा मैच शुरु होगा और कुछ ओवरों का खेल हो सकता है लेकिन बारिश फिर शुरु हो गई और अम्पायरों ने मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया।
मैच रद्द होना वहां मौजूद दर्शकों के लिए काफी दुखी कर देने वाला था क्योंकि वो अपने पसंदीदा चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच मुकाबला देखना चाहते थे। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल अपने फैंस को खुश करने के लिए उनके पास गए। मैक्सवेल ने इस दौरान फैंस को ऑटोग्राफ दिए। इसकी एक वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी की।
इस वीडियो में मैक्सवेल को टी शर्ट-कैप आदि पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है। फैंस ने इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतियाक्रियाएं भी दी है। उन्हें आरसीबी की जर्सी साइन करते हुए देख फैंस कह रहे हैं कि आरसीबी के फैंस हर जगह मिल जाते हैं। वहीं कुछ फैंस बारिश की वजह से परेशान भी हैं और उनका कहना है कि फाइनल मैच भी मेलबर्न में होना है तो क्या वर्ल्ड कप का फाइनल भी नहीं हो पाएगा।
कुछ फैंस आईसीसी पर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि आईसीसी को मौसम के हिसाब से मैच की जगह चुननी चाहिए थी। अगर इस समय ऑस्ट्रेलिया में बारिश होती है तो वहां वर्ल्ड कप क्यों रखा गया।