3 Australian Players could get big amount in IPL 2025 Mega Auction: विश्व क्रिकेट में आईपीएल का अपना ही खास रूतबा है। इस मेगा टी20 लीग को दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग माना जाता है। जहां अब एक और मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस बड़े स्तर पर होने वाली नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट देखने को मिल सकती है।
आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम रहने वाले हैं, जिन्हें बड़ी रकम हाथ लग सकती है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं ऑस्ट्रेलिया के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें बड़ी कीमत मिल सकती है।
3. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की युवा सनसनी स्टार बल्लेबाज जेक फ्रेजर -मैकगर्क ने काफी प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाकर आईपीएल में एंट्री की। जहां उन्हें पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। मैकगर्क ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में ही जबरदस्त जलवा दिखाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर हर किसी को हैरान किया। दिल्ली कैपिटल्स अगर इस कंगारू खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है, तो मेगा ऑक्शन में कई टीमें मैकगर्क को बड़े दाम पर खरीद सकती हैं।
2. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का एक वक्त गेंदबाजों के मन में खौफ था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपने बल्ले से खूब धूम मचाई है। मैक्सवेल पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, ऐसे में उन्हें आरसीबी शायद रिटेन ना करे। लेकिन अगर बिग-शो नाम से मशहूर ये कंगारू खिलाड़ी ऑक्शन में उतरता है, तो इन्हें लेने के लिए होड़ मच सकती है। मैक्सवेल बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाने में सक्षम हैं।
1. मिचेल स्टार्क
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। मिचेल स्टार्क को पिछले साल मिनी ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क को लेकर जबरदस्त बिडिंग वॉर देखी गई थी। एक बार फिर से ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा जा सकता है। केकेआर स्टार्क को रिटेन नहीं करेगी, ऐसे में वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। उन्हें लेकर ऑक्शन में टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है।