‘एडिलेड हादसे ने मेरे परिवार पर गहरा असर डाला’, ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर का पांचवां T20I शतक जड़ने के बाद कही बड़ी बात

Australia v West Indies - Men
ग्लेन मैक्सवेल जड़ा तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने इस मैच में 55 गेंदों में 120 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के बाद मैक्सवेल ने एडिलेड में शराब पीने और पार्टी के बाद हुई उस घटना को याद किया, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

19 जनवरी को एडिलेड के पब में पार्टी के बाद ग्लेन मैक्सवेल बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल जाना पड़ा था। दूसरे टी20 के बाद इस घटना पर पहली बार बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस घटना का असर जितना मुझ पर पड़ा, उससे ज्यादा मेरे परिवार पर पड़ा।’

बता दें कि इस हादसे के बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल को 1 हफ्ते की छुट्टी दी थी, जिस कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे।

मैक्सवेल ने आगे कहा, ‘मेरे पास एक हफ्ते की छुट्टी थी। मुझे पता था कि मुझे खेल से दूर रहना है। जब मैं वापस आया, रनिंग की और जिम किया, तो मुझे वास्तव में काफी अच्छा और तरोताजा महसूस हुआ।’

मैक्सवेल ने कहा कि एडिलेड में मेरा पहले का भी खराब अनुभव रहा है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरे माता-पिता भी यहां हैं। उनके साथ एक-दो मौके पर एडिलेड की मेरी ट्रिप अच्छी नहीं रही है। जब उन्होंने पिछली बार एडिलेड आने की कोशिश की थी तो मेरा पैर टूट गया था। खैर इस शतक के बाद चीजें पॉजिटिव हैं, तो अच्छा है। मेरा पूरा फोकस अभी टी20 वर्ल्ड कप की तरफ है। मैं यही कोशिश कर रहा हूं कि उस टूर्नामेंट के लिए जितना अच्छा हो सकता हूं, उतना अच्छे स्पेस में रहूं।’

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक बनाकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। इन दोनों के ही अब 5-5 शतक हैं।

Quick Links