Hindi Cricket News - ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में हो सकता है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप खाली स्टेडियम में नहीं हो सकता।

मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड के साथ बातचीत में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में क्राउड का आना काफी मुश्किल हो जाएगा। मेरा मानना है कि अगर आईपीएल का आयोजन होता है और उसमें लोग नहीं भी आते हैं तो इससे आईपीएल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और बिना लोगों के स्टेडियम आए भी आईपीएल का आयोजन सफल हो सकता है। लेकिन जहां तक टी20 वर्ल्ड कप का सवाल है तो बिना फैंस के स्टेडियम में आए इसकी कोई कीमत नहीं रह जाती है।

मैक्सवेल ने आगे कहा कि जब हम लोगों को ग्राउंड तक नहीं ला सकते तो फिर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन सही नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसका आयोजन होगा। हमें हर एक के सेहत का ख्याल रखना होगा।

आपको बता दें कि आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। पहले इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया लेकिन लगातार कोरोना के मामले बढ़ते गए और अब इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुझे क्रिस गेल जैसा सम्मान भारत में मिला- कार्लोस ब्रैथवेट

भारत में जिस तरह से काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए हाल-फिलहाल में आईपीएल का आयोजन संभव नहीं है। वहीं अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। वहां भी कोरोना का प्रकोप काफी ज्यादा फैला हुआ है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर भी आशंका जताई जा रही है। अब देखना ये है कि चीजें कितने दिन में नॉर्मल होती हैं और क्रिकेट की वापसी हो पाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now