ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप हो गए। डेविड वॉर्नर ज्यादा रन नहीं बना पाए और इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वॉर्नर को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर वॉर्नर ने दूसरी पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए तो फिर शायद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी जरूर की। हालांकि 52 गेंद पर 24 रन बनाकर वो क्रिस वोक्स का शिकार बन गए। वॉर्नर इस एशेज सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वो 9 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर बना पाए हैं। इससे पता चलता है कि उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले हैं।
डेविड वॉर्नर का करियर समापन की तरफ है - ग्लेन मैक्ग्रा
डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म से ग्लेन मैक्ग्रा बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। SENQ Breakfast पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "डेविड वॉर्नर के ऊपर थोड़ा प्रेशर है। ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में वो ठीक दिख रहे थे लेकिन इसके बाद दोबारा सस्ते में आउट हो गए। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि उनका करियर अब समाप्त होने वाला है। मुझे पता है कि उन्होंने हाल ही में कहा था कि वो अगले समर भी खेलना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब दबाव उनके ऊपर काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस सीरीज में कई बार उन्हें बेहतरीन शुरूआत मिली है लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए हैं। उनकी बल्लेबाजी में वो टाइमिंग नहीं देखने को मिल रहा है।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। एशेज की ट्रॉफी उन्होंने पहले ही रिटेन कर ली है।