ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) चाहते हैं कि मौजूदा टीम निडर क्रिकेट खेले। ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि वो चाहते हैं कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket team) की तरह खेले।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को बरकरार नहीं रख सकी और टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से बाहर हुई।
मैक्ग्रा ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा निडर क्रिकेट खेलते रही है। मुझे लगता है कि अब टीम हार के डर से खेलती है। आप बस मैदान में जाइए और खुद की हौसला अफजाई करें। इस समय इंग्लैंड की टीम इस तरह खेल रही है। जब आप इस तरह का क्रिकेट खेलेंगे तो चीजें आपके पक्ष में ज्यादा आएंगी।'
भले ही मैक्ग्रा चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड की स्टाइल को अपनाएं, लेकिन वो अभी यह बात मानने के लिया तैयार नहीं है कि मौजूदा थ्री लायंस टीम इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद टीम में से एक है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं इस पर असहमत होना पसंद करूंगा कि इंग्लैंड सर्वश्रेष्ठ है। पिछले कुछ सालों में कई गुणी और शानदार टीमें रहीं। मैं कहना पसंद करूंगा कि हम उन्हें कड़ी टक्कर दें। लेकिन वे इस इंग्लिश यूनिट के लिए काफी उपयोगी हैं, जितना मुझे यह कहने में दुख होता है।'
ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 प्रारूप में शुरूआती समय में आक्रामक स्टाइल में खेलना चाहिए न कि धीमे पारी आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि अगर आपके पास खिलाड़ी हो जो जाकर मैदान में निडर क्रिकेट खेलें तो आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। आपको तब भी होशियार तरीके से क्रिकेट खेलना होगा। जाते ही हवा में शॉट नहीं खेलिए कि आउट हो जाएं। संतुलन बनाकर रखिए और यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी की जरूरत है।'