Glenn Phillips Catch Video Mohammed Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने मोहम्मद रिजवान का जिस तरह से कैच लपका, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का टारगेट मिला हुआ है। लेकिन मेजबान टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। उनका विकेट भले ही विलियम ओ'रूर्के ने निकाला, लेकिन इसका पूरा श्रेय ग्लेन फिलिप्स को जाता है।
ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच
यह शानदार वाकया पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान दसवें ओवर में देखने को मिला, जिसे न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ'रूर्के ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान ने कट शॉट लगाया और गेंद हवा में पॉइंट की तरफ गई, जहां फिलिप्स तैनात थे। फिलिप्स ने बाईं तरफ हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया। उनके इस कैच को देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
न्यूजीलैंड की टीम ने मैच पर बनाई पकड़
इस मैच में पाकिस्तान को जीत की राह काफी मुश्किल लग रही है। मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। विल यंग और टॉम लैथम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके। यंग ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, लैथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के आए। इन पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए।
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के 3 विकेट दिए गए थे। मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए अभी भी काफी 150 से ज्यादा रनों की जरूरत है।