टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। ग्रीम स्मिथ ने कहा कि इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी बेन स्टोक्स से बेहतर नहीं रही। स्मिथ के मुताबिक रोहित शर्मा ने अच्छी कप्तानी की लेकिन बेन स्टोक्स से ज्यादा बेहतर नहीं दिखे।
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गये पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक पारी और 64 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की एवं सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड की पहली पारी के 218 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाये और 259 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गई और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं यशस्वी जायसवाल को सीरीज में 712 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस तरह से टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन जीत हासिल की।
रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स से बेहतर कप्तानी नहीं की - ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ ने इस सीरीज में रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स की कप्तानी की तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा काफी अच्छे रहे हैं। मुझे गलत ना समझना लेकिन मुझे नहीं लगता है कि बेन स्टोक्स ने खराब कप्तानी की। अगर आप ऐसा कहते हैं तो फिर ये सही नहीं होगा। रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने उनके लिए काफी बेहतरीन काम किया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। खासकर स्पिनर्स ने काफी प्रभावित किया। रविचंद्रन अश्विन सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।