'भारतीय टीम को भारत में हराना एशेज जीतने से भी बड़ा है'

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 5

इंग्लैंड (England) के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना है कि अगर अगले महीने भारत को हराने के लिए जो रूट की अगुवाई वाली टीम सफल हो जाती है, तो इंग्लैंड अपने जुनून से कुछ बड़ा हासिल करेगा। स्वान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद भारत लगभग अपराजेय प्रतीत होता है। ग्रीम स्वान का यह भी कहना है कि भारतीय टीम को भारत में हराया एशेज जीतने से ज्यादा बड़ा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रीम स्वान ने कहा कि इंग्लैंड हमेशा कहता है कि एशेज सीरीज आ रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब बेस्ट टीम नहीं रही है। वे मीलों आगे होते थे और हमने यह देखा है लेकिन अब वे ऐसा नहीं रहे हैं। स्वान ने कहा कि हमें एशेज सीरीज की तरफ देखना छोड़ देना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत में भारत को हराना अभी के प्रयास करने के लिए कहीं अधिक ऊंची चीज है। वे भारत में लगभग अपराजेय हैं क्योंकि हमने उन्हें 2012 में हराया था।

ग्रीम स्वान की पूरी प्रतिक्रिया

ग्रीम स्वान ने कहा कि हम भारतीय टीम को तब तक नहीं हर सकते, जब तक कि स्पिनर विकेट हासिल नहीं करें और केविन पीटरसन की तरह कोई बल्लेबाजी करने वाला न हो। 2021 के इंग्लैंड दौरे को याद करते हुए स्वान ने कहा कि पीटरसन उस समय काफी शानदार रहे थे।

गौरतलब है कि 2012 में इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तब टेस्ट सीरीज जीतकर गई थी। उस समय इंग्लिश स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी और पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस समय इंग्लैंड के पास ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर जैसे स्पिनर मौजूद थे लेकिन अभी ऐसा नजर नहीं आता। स्पिन पिचों पर अच्छे स्पिनर जरूरी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma