इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की थी आत्महत्या, पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

New Zealand v England - ICC Cricket World Cup Final 2019 - Source: Getty
ग्राहम थोरपे वर्ल्ड कप ट्रॉफी और जो रूट के साथ

England Cricket legend Graham Thorpe Suicide : कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोरपे का निधन हो गया है। उनके मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। ऐसी खबरें थीं कि बीमारी की वजह से ग्राहम थोरपे की मौत हुई थी लेकिन अब उनकी पत्नी ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दिवंगत ग्राहम थोरपे की पत्नी ने बताया है कि ग्राहम की मौत नैचुरल नहीं थी, बल्कि उन्होंने आत्महत्या की थी। इस खुलासे से हड़कंप मच गया है और हर कोई हैरान है।

ग्राहम की पत्नी अमांडा ने ब्रिटिश समाचार आउटलेट द टाइम्स को बताया कि ग्राहम थोर्प ने आत्महत्या की थी। अमांडा ने कहा,

पत्नी और दो बेटियों के होने के बावजूद ग्राहम ठीक नहीं हो रहे थे। हाल के दिनों में वह बहुत बीमार थे और उन्हें सचमुच लगता था कि उनके बिना हम बेहतर रहेंगे। हम इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्होंने ऐसा किया और अपनी जान ले ली।

ग्राहम थोरपे का 5 अगस्त को हो गया था निधन

ग्राहम थोरपे का निधन 5 अगस्त को हुआ था। उस वक्त बताया गया था कि बीमारी की वजह से उनकी मौत हुई है। हालांकि अब एक हफ्ते बाद उनकी पत्नी ने अपने बयान से सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि ग्राहम थोरपे ने खुद ही अपनी जान ले ली थी।

ग्राहम थोरपे अपने जमाने के जबरदस्त बल्लेबाज थे

ग्राहम थोरपे की अगर बात करें तो वह अपने जमाने के काफी बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 100 टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए खेले थे। इस दौरान ग्राहम थोरपे ने 179 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए कुल 6744 रन बनाए थे। अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में ग्राहम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं। वो इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे थे और टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की थी।

ग्राहम थोरपे ने भारत के खिलाफ भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने 1996 के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 89 और 2001 के मोहाली टेस्ट मैच में 62 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now