इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वॉन ने भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है और साथ में कहा कि रविचंद्रन अश्विन विदेशी हालातों में काफी अंडररेटिड खिलाड़ी हैं। रविचंद्रन अश्विन की एशिया के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हुई है।
ग्रीम स्वॉन ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
"इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हालात भारत की तुलना में पूरी तरह से अलग होते हैं। भारत में बाउंस कम होता है और स्पिन ज्यादा होती है। रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड में इसलिए संघर्ष किया है, क्योंकि वहां के हालात स्पिन को खेलते वक्त बल्लेबाजों के पक्ष में होते हैं।"
स्वॉन ने रविचंद्रन अश्विन के 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज को लेकर भी अपनी राय रखी
भारत ने 2018 में इंग्लैंड का दौरा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए किया था। इस सीरीज के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन ने काफी प्रभावित किया, लेकिन इसके बाद वो प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। यहां तक कि सीरीज के आखिरी मैच से उन्हें बाहर भी कर दिया गया था।
रविचंद्रन अश्विन के इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन को लेकर स्वॉन ने कहा,
"2018 में अश्विन जब इंग्लैंड आए थे, तो पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि साउथैम्पटन टेस्ट से पहले वो चोटिल हो गए थे और अपना एक्शन ही पूरा नहीं कर पा रहे थे। सच कहूं तो इंग्लैंड के हालातों में जितना क्रेडिट उन्हें दिया जाता है, वो उससे कई ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं। उन्हें ज्यादा अलग करने की जरूरत नहीं है। मुझे पसंद नहीं आया था जब उन्होंने लेग स्पिन खेलनी शुरू कर दी थी।"
आपको बता दें कि भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक 71 टेस्ट मैचों में 25,43 की औसत और 365 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक पारी में 27 बार 5 विकेट लिए हैं, तो 7 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
हालांकि अश्विन का प्रदर्शन एशिया में तो काफी बेहतरीन रहता है, लेकिन विदेशों में जाकर उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया है। भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। रविचंद्रन अश्विन निश्चित ही इस दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा और क्रिस मॉरिस ने '3TC' मैच से अपना नाम लिया वापस